आईपीएल सीजन 10 में आज से प्लेऑफ की की शुरुआत हो रही है और पहले प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच ये भिडंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी।
मुंबई इंडियंस 20 अंकों के साथ अंकतालिका में में नंबर एक पर थी और18 अंकों के साथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट नंबर दो पर रही। जो भी टीम इस मैच में जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी वहीं जो हारेगी उसे एलिमिनेटर में एक और मौका दिया जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस को दोनों मर्तबा हराने वाली पुणे सुपरजायंट टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है। मुंबई इंडियंस के लेंडल सिमंस ने अबतक खेले चार मैचों में 66,1,59,0 का स्कोर बनाया है। रोहित शर्मा ने पिछले पांच मैचों में दो अर्धशतक जमाए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और कायरॉन पोलार्ड पहले से ही फॉर्म में हैं।
गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए सबसे बेहतरीन रहे हैं। मिचेल मैकलेनिघन और लसिथ मलिंगा भी अच्छी गेंदबाजी कर रहें हैं। क्रुणाल पांड्या और हरभजन सिंह के रूप में मुंबई इंडियंस के पास स्पिनर्स हैं।
नितीश राणा की फॉर्म अब खराब हो चुकी है तो ऐसे में अंबाती रायडू उनकी जगह टीम में जगह बना सकते हैं। अर्धशतक लगाने के बावजूद सौरभ तिवारी की जगह पार्थिव पटेल टीम में वापसी करेंगे।
पुणे के प्लेऑफ में जगह बनाने के पीछे बेन स्टोक्स और इमरान ताहिर का बहुत बड़ा हाथ रहा है। लेकिन दोनों इस मैच में नहीं खेलेंगे। गेंदबाजों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी जिन्होंने इस सीजन में आरपीएस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। जयदेव उनादकट जो उनके इस सीजन में सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं। डेनियल क्रिस्टियन, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ(कप्तान), मनोज तिवारी, एमएसधोनी(विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा/लॉकी फर्ग्यूसन, डेनियल क्रिस्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, एडम जंपा। (संभावित टीम)
मुंबई इंडियंस: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), लेंडल सिमंस, रोहित शर्मा (कप्तान), अंबाती रायडू, क्रुणाल पांड्या, कायरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिचेल मैकलेनिघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा। (संभावित टीम)