कल 3 अप्रैल यानि सोमवार को नामांकन का आख़िरी दिन है। उससे दो दिन पहले कांग्रेस ने लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने ये लिस्ट ट्वीट के ज़रिये जारी की. कांग्रेस नेता माकन ने रात में ट्वीट कर लिस्ट जारी की।
Following is the 1st List of 140 Congress Candidates for Municipal Elections in Delhi. Rest would be declared tomorrow. All the Best! pic.twitter.com/IsWDNYMmp4
— Ajay Maken (@ajaymaken) April 1, 2017
इस लिस्ट में 140 में से 119 नये लोगों को मौक़ा कांग्रेस ने दिया है, साथ ही सीटिंग पार्षदों को भी मौक़ा दिया गया है। दक्षिणी नगर निगम से आठ, उत्तरी नगर निगम से सात और पूर्वी नगर निगम से छह जीते हुए पार्षदों के नाम इस लिस्ट में शामिल है। अभी 132 नामों की घोषणा बाक़ी है।
MCD चुनाव के लिए कल नामांकन का है आखिरी दिन, आज आ सकती है BJP की लिस्ट?
कांग्रेस ने आया नगर से आयानगर वार्ड एस- 73 से एनएसयूआई के नेशनल ट्रेनिंग टीम के सदस्य वेदपाल लोहिया टिकट दिया गया है. दरअसल माकन ने जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष की कमान सँभाली थी, उसी दौरान माकन ने वेदपाल को आरटीआई सेल का हेड भी बनाया था।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को अपनी लिस्ट जारी कर सकती है। इस एमसीडी चुनाव में बीजेपी की तरफ से 42 बड़े स्टार प्रचारकों की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है।
.