सूबे में अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। ढेरों अपराधी पकड़े गए हैं, जबकि कई वांछित एनकाउंटर में मारे भी गए हैं। इसके बावजूद अपराधियों के हौसले पस्त होते दिखाई नहीं दे रहे हैं। ताजा मामला फिरोजाबाद का है, जहाँ हौसलाबुलंद अपराधियों ने बीती रात बीजेपी विधायक के घर पर हमला बोल दिया।
बीजेपी विधायक के घर हमला-
फिरोजाबाद शहर के विधायक मनीष असीजा के घर पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने जिस वक्त कीचन में फायरिंग की उस वक्त विधायक का बेटा रिषी असीजा वहां मौजूद था। अज्ञात हमलावरों के नाम एक तहरीर दी गई है।
पुलिस मामले को समझने में जुटी-
इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी गई। वर्तमान में पुलिस मौके पर पहुँच गई है। पुलिस पूछताछ कर अन्य पहलुओं को ध्यान में रख जानकारी जुटाने में लगी है। वहीँ इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें भी हो रही हैं। कुछ लोग इसको साजिश करार दे रहे हैं, वहीँ कुछ का कहना है कि ये विधायक के साथ किसी निजी दुश्मनी के अंतर्गत ये फायरिंग हुई होगी। तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मनीष असीजा और उनकी पत्नी के साथ बेटे से भी पुलिस ने पूछताछ की है।