जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारत और पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच गोलाबारी हुई। पाकिस्तानी सेना पिछले पुंछ और राजौरी जिलों में लगातार अंधाधुंध गोलाबारी और गोलीबारी कर द्विपक्षीय सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। भारतीय सेना के अनुसार ऐसा करने के पीछे पाकिस्तान का मंसूबा भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ को आसान बनाना है।
रक्षा सूत्रों ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को नियंत्रण रेखा के भीम्बर गली सेक्टर में छोटे स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की और 82 मिलीमीटर के मोर्टार दागे।”
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की ओर से सुबह 5 बजे गोलाबारी और गोलीबारी शुरू हुई और यह सुबह लगभग 5.45 बजे तक जारी रही।जिसके बाद भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना की अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी का करारा जवाब दिया।”
बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अर्द्धसैनिक बल की अग्रिम रक्षा लोकेशन (एफडीएल) चौकी पर सोमवार को रॉकेट दागे थे जिसमें सेना के एक जेओसी और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि एक अन्य जवान जख्मी हो गया था।