लॉस वेगास, अमेरिका के लास वेगास के होटल और रिसॉर्ट में हुई अंधाधुंध फायरिंग में 50 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गये हैं. सूत्रों के अनुसार फायरिंग लास वेगास स्ट्रिप पर चल रहे एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हुई. लास वेगास पुलिस ने एक शूटर के मारे जाने की पुष्टि की है. साथ ही किसी और शूटर के होने से भी इंकार नहीं किया है.
At this time we do not believe there are any more shooters. More information to come shortly from @Sheriff_LVMPD.
— LVMPD (@LVMPD) October 2, 2017
Confirming that one suspect is down. This is an active investigation. Again, please do not head down to the Strip at this time.
— LVMPD (@LVMPD) October 2, 2017
कंसर्ट में मौजूद लोगों ने बताया कि फायरिंग के शॉट्स मांडले बे होटल एंड कसीनो के ऊपरी फ्लोर से कंट्री म्यूजिकल के चारों तरफ आ रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह ऑटोमैटिक बंदूक की आवाज थी.
स्थानीय प्रशासन ने मैकैरेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आने वाली फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया है.