माता वैष्णो देवी के नए मार्ग पर हिमकोटी क्षेत्र के जंगल में रात अचानक आग लग गई। शनिवार को लगी आग देखते ही देखते पांच किलोमीटर तक फैल गई।
आग लगने के कारण धुंए से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का समना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने नए मार्ग से यात्रा बंद कर दी है, जबकि पुराने मार्ग से यात्रा जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, यह आग कटड़ा के पास पलेल गांव से शुरू हुई और हिमकोटी के जंगलों तक पहुंच गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस आग के कारण कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। वहीं श्राइन बोर्ड ने नए बैटरी कार मार्ग पर यात्रा रोक रखी है। अभी बस पुराने मार्ग से यात्रा जारी है।
वहीं, देशभर से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ व नए मार्ग पर लगी आग को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने कटरा में पंजीकरण केंद्र का समय फिलहाल एक घंटा कम कर दिया। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग सहित अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड की टीमों के साथ पुलिस व सीआरपीएफ के जवान भी लगे हुए हैं।
श्रद्धालुओं को किसी तरह के नुकसान से बचाने के लिए ही बैटरी मार्ग बंद कर पारंपरिक मार्ग की ओर से श्रद्धालुओं को आने-जाने की इजाजत दी जा रही है।