नोएडा : दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के नोएडा इलाके में एक एलईडी बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि चार-मंजिला इमारत बुरी तरह से जल गई।
आग लगने के बाद नोएड़ा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया था। आग पहले पहली मंजिल पर लगी थी, मगर धीरे-धीरे आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आपको बता दें की आग बुझाने के बाद इमारत से 6 लोगों के शव को बरामद किया गया है।
आग काफी भीषण थी कि बिल्डिंग के समीप इमारतों को काफी हानि पहुंची है। 6 में से तीन लोगों की पहचान हो चुकी है, मृतकों में संजय दास, जसजीत और विवेक नाम के शख्स हैं, मगर तीन अन्य लोगों के शव इस हद तक जल चुके हैं कि उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस का कहना है कि ये आग दोपहर 1 बजे से लगी है अब हालांकि उसपर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिस वक्त आग लगी थी उस वक्त मजदूर खाना खाने के लिए फैक्ट्री से बाहर गए हुए थे, आग लगने के बाद चार लोग अपनी जान बचाने के लिए फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से कूद गए, जिनमें से एक की रीढ़ की हड्डी टूट गई और तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।