दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बढ़ती गर्मी के चलते आए दिन आग की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है, हाल ही में दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में भीषण आग लगने से दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।
मोती बाजार की एक दुकान में देर रात आग लग गयी, धीरे-धीरे आग कपड़ा बाजार तक फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंची। काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया।
दमकल कर्मियों ने आग बुझाने शुरू ही किया था कि स्थानीय विधायक अलका लांबा भी मौके पर पहुंच गई जिसके बाद वह आग पर काबू पाने के लिए लाई गई स्पेशल क्रेन पर चढ़ गई जिस कारण काफी समय तक काम रुका रहा। इस वजह से वहां मौजूद व्यपारी भी परेशान होने लगे और फिर उन्होंने अलका लांबा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। व्यपारियों का कहना है कि अलका लांबा के इस कदम से आग बुझाने में देरी हुई जिस कारण आग तेजी से फैली।
#Delhi Fire breaks out at a shop in Chandni Chowk's Moti Bazar area, 30 fire tenders at the spot. pic.twitter.com/64hlaZQlhL
— ANI (@ANI_news) May 22, 2017
आग लगने के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान होने की बात भी सामने आ रही है। गौरतलब है कि चांदनी चौक में आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है, ऐसे में दमकल की गाड़ियों को भी आग बुझाने के लिए पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आग लगने के कारण किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है, फिलहाल आग लगने के पीछे का असल कारण पता नहीं लग सका है। चांदनी चौक दिल्ली के सबसे बड़े खुदरा और थोक बाजारों में से एक है।