छतीसगढ़_ सेक्स सीडी मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। शुक्रवार को विनोद वर्मा को गाज़ियाबाद से गिरफ्तार किया गया l इस मामले में बघेल ने कहा था कि विनोद वर्मा के पास छत्तीसगढ़ के एक रसूखदार मंत्री की सेक्स सीडी थी और वह सीडी सभी के पास थी । बघेल ने कहा था, ‘मेरे पास उस सीडी की एक कॉपी है, तो क्या ऐसे में मैं एक अपराधी बन जाऊंगा। सरकार ने एक शिकायत के आधार पर कुछ ही घंटों में वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तारी कर लिया, जो कि निंदनीय है। सरकार अन्य मामलों में गिरफ्तारी को लेकर इस तरह का कदम क्यों नहीं उठाती?’
छत्तीसगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को गाजियाबाद से वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार शिकायकर्ता ने बताया था कि उसे कुछ वक्त से कॉल करके धमकी दी जा रही थी। धमकी यह कि अगर उनकी शर्तों को नहीं माना गया तो उसके ‘आका’ की सीडी सार्वजनिक कर दी जाएगी । हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया कि इस मामले में ‘आका’ कौन है। पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद में विनोद वर्मा के घर से 500 सीडियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने इस सीडी में अश्लील कंटेंट होने की आशंका तो जताई, लेकिन इसमें असल में क्या है, इस बात की जानकारी पुलिस नहीं दे पाई। पुलिस ने कहा है कि वह इस सीडी को अब फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी। विनोद वर्मा को पूछताछ के लिए अब छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।