इमाम मौलाना नूर-उल रहमान बरकती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीआईपी कल्चर पर प्रहार करते हुए लाल बत्ती पर लगाई गई पाबंदी को मानने से इंकार करा है। अब जो भी लोग लाल बत्ती लगाकर घूम रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना नूर-उल रहमान बरकती ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती न हटाने को लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सरकार के आदेश की अवहेलना करते हुए मौलाना ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाने से इनकार कर दिया था।
बरकाती ने कहा था कि लाल बत्ती का इस्तेमाल करना उनका अधिकार है और वह इसे नहीं हटाएंगे। केंद्र सरकार के आदेश पर लाल बत्ती हटाने के लिए बाध्य नहीं हैं। इस पर तोप्सिया निवासी सूरज कुमार सिंह ने शाही इमाम के खिलाफ FIR दर्ज कराया है।
इमाम मौलाना सैयद नूर उल रहमान बरकती खुल कर जिहाद की धमकी दे रहे हैं और संघ समर्थकों के लिए उनके मुंह से गालियां निकल रही हैं। बरकती ने कहा, ‘मुझे बीजेपी और सीपीआई-एम से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर बीजेपी से कोई यहां आया तो साफ कह रहे हैं उसे मार-मार कर भूसा उड़ा देंगे।’ आपको बता दें कि साहब जब भी बोलते हैं, किसी न किसी को धमकी देते रहते हैं। रहमान बरकती ने मस्जिद के बाहर जय श्रीराम के नारे लगाने वालों को किन्नर कहा।
विवादी हैं रहमान बरकती
रहमान बरकती अपने विवादस्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं। वो धर्मगुरुओं की भाषा कम चरमपंथियों के बोल ज्यादा बोलते हैं।
बीजेपी नेता के खिलाफ जारी किया था फ़तवा
बरकती ने बीजेपी के पश्चिम बंगाल राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ फतवा जारी किया था। ये फतवा घोष की ओर से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित तौर पर ‘अपमानजनक बयान’ दिए जाने की वजह से जारी किया गया था। इमाम ने फतवे में कहा था कि बीजेपी नेता पर ‘पथराव कर बंगाल से खदेड़ दिया जाना चाहिए।’