मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपाई की अपकमिंग फिल्म ‘रुख’ का ट्रेलर लॉंच हो गया है। फिल्म का ट्रेलर आपको अंत तक रहस्य से परिपूर्ण लगेगा।

लगभग ढाई मिनट के इस ट्रेलर में एक ऐसे बच्चे की कहानी दिखाई जा रही है जिसके पिता की रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है। पर उस बच्चे को संदेह होता है कि उसके पिता की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या है। अपने पिता की मौत के राज से पर्दा उठाने के फेर में बच्चा अपने बाप को इन्साफ दिलाना चाहता है। पर ना ही पुलिस उसकी मदद करती है और ना ही समाज। बल्कि पुलिस पिता की मौत से जुड़े अहम सबूतों को भी मिटा कर हत्या को हादसा साबित करने पर तुली होती है।आपको बता दें कि फिल्म में एक बेरोजगार शख्स दिवाकर की कहानी दर्शायी गयी है जिसकी रोड एक्सीडेंट में डेथ हो जाती है पर उसका बेटा ध्रुव अपने पिता की मौत के पीछे छुपी असली वजह को पता करने की कोशिश करता है। इस सफर में उसकी माँ नंदिनी भी उसका साथ देती हुई नज़र आती हैं।

फिल्म के इस ट्रेलर में पिता-पुत्र के बीच के रिश्ते को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश किया गया है। अब तक हमने ज्यादातर फिल्मों में पिता को बच्चे के लिए लड़ते दिखाया गया है पर पहली बार ऐसा दिखाया गया है कि कोई बेटा अपने पिता के लिए कुछ करना चाहता है। फिल्म की कहानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म दर्शकों को रोने पर भी मजबूर कर सकती हैं।इस फिल्म में मनोज बाजपाई के अलावा ,स्मिता ताम्बे और कुमुद मिश्रा अहम किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म से आदर्श गौरव बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रह हैं।

 

अतानु मुखर्जी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।