हरिद्वार, 13 अप्रैल 2021
कोरोना वायरस के केस दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। उत्तराखंड में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच हरिद्वार महाकुंभ के आयोजन की लगातार आचोलना हो रही है। लोग इस आयोजन को करोना बम मान रहे हैं। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने शाही स्नान से जुड़ी तस्वीर साझा की है। इस फोटो को शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने भीड़ को कोरोना एटम बम बताया है।
राम गोपाल वर्मा ने लोगों से पूछा सवाल
राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। साथ ही में इसके जरिए सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलते भी रहते हैं। राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा की हैं। इनमें से एक तस्वीर हरिद्वार के कुंभ मेले की है तो वहीं दूसरी तस्वीर पिछले साल दिल्ली की मस्जिद में जमा हुए जमातियों की है। राम गोपाल वर्मा ने अपने अगले ट्वीट में अल्बर्ट आइंस्टीन के विचार का जिक्र करते हुए लिखा, ‘बाईं ओर कुंभ मेला 2021 है और दाईं ओर जमात 2020 है, और इस मुर्खता का कारण केवल भगवान जानते हैं।’
‘वह कुंभ मेला नहीं है, बल्कि यह एक कोरोना एटम बम है’
राम गोपाल वर्मा ने कुंभ मेला से जुड़ी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘जिस चीज को आप देख रहे हैं, वह कुंभ मेला नहीं है, बल्कि यह एक कोरोना एटम बम है। मैं इस बात को लेकर हैरान हूं कि इस वायरल एक्सप्लोजन का जिम्मेदार आखिर कौन होगा? राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट में भारी मात्रा में श्रद्धालु गंगा में स्नान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और सोनी राजदान ने भी कुंभ मेला में उमड़ी भीड़ को लेकर ट्वीट किया था।
सोनी राजदान भी कुंभ मेले पर उठाए सवाल
इससे पहले सोनी राजदान ने भी इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘ये कुछ ऐसा है…हे कोविड…आओ ना हमारे दोस्त, भगवान खुद तुमको न्योता दे रहे हैं! मेरा मतलब है कि इस तरह भारत कैसे कोविड वायरस से छुटकारा पाएगा। डॉक्टर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स अपनी जिंदगी खतरे में डाल कर लोगों का इलाज कर रहे हैं। इस तरह की चूक को कैसे हैंडल कर पाएंगे? ‘