मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की बेटी सारा खान स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ का पोस्टर सोशल मीडिया में रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा खान बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।फिल्म का पोस्टर साल 2013 में उत्तराखंड में आयी प्रलय की कहानी दर्शा रहा है। फिल्म के पोस्टर को देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म पूरी तरह से केदारनाथ की त्रासदी के दर्दनाक मंज़र को बयां करेगी। फिल्म केदारनाथ के पोस्टर में एक कुली को पानी के सैलाब में किसी को अपने कंधे पर उठाये हुए दिखाया गया है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उस कुली का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के पोस्टर को रिलीज़ करते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने पोस्ट किया है “एक सफर विश्वास और प्यार का…आइए आप भी इस सफर में हमारे साथ चलें।”
फिल्म केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सुशांत की एक तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा है कि ”मैंने फिल्म ‘काई पो छे’ से ही मैंने इस धाकड़ अभिनेता की खोज की थी। इस एक्टर में शिद्द्त के साथ काम करने का ज़ज़्बा है। इसके जवाब में सुशांत ने लिखा कि ‘मैं आपके साथ एक बार फिर काम करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता! जय भोलेनाथ..’केदारनाथ।”सुशांत-सारा की दिलचस्प जोड़ी इस फिल्म को कितना दिलचस्प बना सकती है ये तो साल 2018 में ही पता चलेगा जब फिल्म रिलीज़ होगी।