मुंबई : साउथ की बोल्ड अदाकारा राय लक्ष्मी की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘जूली 2’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म के बोल्ड ट्रेलर ने लांच होते ही सनसनी मचा दी है। आपको बता दें कि फिल्म जूली 2 साल 2004 में आयी नेहा धूपिया स्टारर फिल्म जूली की सीक्वल है। नेहा धूपिया की फिल्म जूली उस दौर की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक साबित हुई थी।पर जैसा कि टाइम अब ख़ासा चेंज हो गया है ,और टाइम के साथ -साथ इंडस्ट्री में बोल्डनेस और न्यूडिटी का भी ग्राफ काफी हद तक ऊपर गया है। राय लक्ष्मी स्टारर फिल्म जूली 2 बोल्डनेस और सेक्स सीन की हद को पार करता नज़र आ रहा है।इस फिल्म में चकाचौंध से भरी मायानगरी मुंबई के काले अंधेरे की कहानी बयां कर रहा है। बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन काफी पुराना है पर इस फिल्म के ट्रेलर में उसी कनेक्शन को नए तरीके से पेश करने की कोशिश की थी।फिल्म के ट्रेलर में राय लक्ष्मी बेहद कामुक अवतार में नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस राय की हॉटनेस से टेम्प्रेचर काफी हॉट हो गया है। साउथ इंडियन एक्ट्रेस राय लक्ष्मी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं।फिल्म का ट्रेलर आपको रील लाइफ के पीछे की रियल लाइफ से वाकिफ कराने का वादा करता है।सेक्स,रोमांच और बॉलीवुड की काली सच्चाई से भरी फिल्म जूली 2 को विजय नायर ने प्रोड्यूस किया और दीपक शिवदासानी ने ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है और डायरेक्ट भी खुद किया है। इस फिल्म को मुंबई के अलावा हैदराबाद और दुबई में भी शूट किया गया है।
फिल्म जूली2 6 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।