मुंबई : फिल्म जूली 2 से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही साउथ की हॉट सनसनी एक्ट्रेस राय लक्ष्मी अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राय लक्ष्मी साउथ के बाद अब बॉलीवुड परदे पर भी आग लगाने की पूरी तैयारी में हैं।पिछले दिनों से राय लक्ष्मी ने फिल्म का प्रोमशन भी स्टार्ट कर दिया है। पिछले एक मीडिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस राय लक्ष्मी से उनके रिलेशनशिप के बारे में कई सवाल पूछे गए और राय ने भी बड़ी ही बेबाकी से सभी सवालों का जवाब दिया। पर जब मीडिया रिपोर्टर ने राय लक्ष्मी से धोनी के बारे में पूछना चाहा तो राय ने कहा कि कौन हैं ये ,मै तो नहीं जानती ?पर उसके बाद राय लक्ष्मी ने अपने और धोनी के रिश्ते के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका और धोनी का रिश्ता बहुत समय पहले ही खत्म हो गया था। धोनी अब साक्षी के साथ अपनी शादी-शुदा जिंदगी एन्जॉय कर रहे हैं और मै भी अपनी फ़िल्मी करियर पर फोकस कर रही हूँ।
बोल्ड एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने बताया कि धोनी के बाद वो 4 लोगों को डेट कर चुकी हैं पर धोनी के साथ उनका नाम आज भी जोड़ा जाता है क्योँकि मीडिया के लिए ये सेनसेशनल खबर है और इसे मिर्च मसाला लपेट कर बार बार परोसा जाता है।
राय लक्ष्मी ने बताया कि लोगों ने तो यहाँ तक अफवाहें उड़ाना शुरू कर दिया था कि मै धोनी से शादी करने वाली हूँ। पर ऐसा बिलकुल सच नहीं था। यह मुझे बहुत ही अजीब लगा। मैं धोनी के बारे में बात ही नहीं करना चाहती, क्योंकि मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं।अपनी नयी फिल्म जूली 2 में निभाए अपने बोल्ड किरदार पर बात करते हुए राय ने बताया कि फिल्म में इनके इंटिमेंट सीन स्क्रिप्ट की डिमांड थे। फिल्म की कहानी बॉलीवुड में छुपी गंदगी से पर्दा उठायेगी। राय लक्ष्मी के मुताबिक हर महिला खुद को स्टोरी से कनेक्ट करेगी। उन्हें लगेगा कि ये सब उनके साथ भी हो चुका है।राय लक्ष्मी ने कहा कि उनके पिता भी ये फिल्म देख चुके हैं और उन्होंने फिल्म की तारीफ़ की क्योंकि वो मेरे काम को बखूबी समझते हैं।फिल्म जूली 2 6 अक्टूबर को सिनेमा घरों रिलीज़ होगी।