मुंबई : संजय दत्त स्टारर फिल्म ”भूमि” का नया गाना ”लग जा गले” रिलीज़ हो गया है। सांग रिलीज़ होने के कुछ समय बाद ही लोगों की जुबां पर चढ़ गया है और फिल्म के ट्रेलर के बाद फिल्म के इस नए सांग को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

संजय दत्त की नयी फिल्म ”भूमि” का ये सांग एक्टर सिद्धांत गुप्ता और बेहद खूबसूरत अभिनेत्री अदिति राव हैदरी पर फिल्माया गया है। सांग में इनदोनो ही कलाकारों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

अदिति और सिद्धांत की क्यूट केमेस्ट्री के साथ-साथ गाने का म्यूजिक और लिरिक्स भी बेहद प्यारे हैं।ख़बरों के मुताबिक़ फिल्म भूमि के इस सांग को इंडस्ट्री का लेटेस्ट पॉपुलर रोमांटिक सांग का खिताब मिल गया है। लोकेशन की बात करें तो गाने को कई अलग-अलग जगहों पर शूट किया गया है।

इस सांग को लिखा ‘प्रिया सरैया” ने और म्यूजिक सचिन-जिगर की जोड़ी ने दिया है। इस गानें को पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने बड़ी ही खूबसूरती से इसे गाया है।

आदित्य राव हैदरी इस फिल्म में संजय दत्त की बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी।फिल्म भूमि का निर्देशन उमंग कुमार कर रहें हैं।

संजय दत्त समेत पूरी टीम इस समय फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के एक आइटम सांग ”TRIPPY -TRIPPY” में सनी लिओनी भी नज़र आयेंगी।

 

फिल्म भूमि 22 सितम्बर को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।