मुंबई : कई मुसीबतें और आलोचनाओं के सागर को पार करती हुई फिल्म बादशाहो ने अपनी बादशाहत कायम कर ली है। अजय देवगन ,इमरान हाश्मी और विद्धुत जामवाल की तिकड़ी के मिले-जुले एक्शन ने ऐसा कमाल किया कि इस फिल्म ने अजय देवगन की अब तक की फिल्मों की कमाई के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म बादशाहो ने रिलीज़ के पहले ही दिन लगभग 12 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली है और अभी तो पूरा वीकेंड पड़ा है। बकरीद और वीकेंड के दोहराव से फिल्म की कमाई का आंकड़ा और भी ऊंचे जायेगा।
फिल्म बादशाओ दुनिया भर में 3242 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इसमें से 2800 स्क्रीन सिर्फ भारत की हैं और 442 विदेशों की है। सूत्रों के अनुसार लगभग 80 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई फिल्म ‘बादशाहो’ ने अपने ओपनिंग डे में ही 25-30 % का कलेक्शन पूरा कर लिया है।
आपको बता दें कि रिलीज़ से दो दिन पहले ही फिल्म को तब बड़ा झटका लगा था जब कोर्ट के आदेश के चलते फिल्म बादशाहो के रिमिक्स सांग कह दूँ तुम्हे को फिल्म से ही हटा दिया गया था। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा था।इसके बावजूद बड़े सितारों से सजी फिल्म बादशाहो बड़े पैमाने पर दर्शकों को थियेटर तक लाने में कामयाब हुई।
कमाई के अलावा फिल्म की स्टोरी और इमराम और विद्धुत के साथ अजय के भरपूर एक्शन सीन्स को भी काफी पसंद किया गया। दर्शकों ने इलियाना और ईशा की अदाकारी को भी काफी सरहाया। हर बार की तरह अजय की एक्टिंग इस फिल्म में भी बेमिसाल रही।अजय की फिल्म को बॉलीवुड सितारों ने भी काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की।
#Baadshaho is a Very good entertaining film with strong Dialogues. My Rating 4/5* ?
— Bobby Deol (@SirBobbyDeoll) September 1, 2017
बादशाहो से पहले अजय देवगन के लिए बीते साल कुछ ख़ास नहीं रहे थे। अजय की फिल्म शिवाय ने जहां तीन चार दिन में सिर्फ 34 करोड़ कमाए थे तो वहीं फिल्म दृश्यम की शुरआती कमाई सिर्फ 8 करोड़ तक पहुँच पायी थी।
ऐसे में बादशाहो की शुरआती कमाई को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि शायद बॉलीवुड में फिर से अजय की बादशाहत कायम हो सकती है।