मुंबई : भारत के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत ने क्रिकेट से ज्यादा सुर्ख़ियों से नाम कमाया है। क्रिकेट के अलावा ये खिलाड़ी डांस में तो माहिर है ही ,पर इनदिनों श्रीसंत अपनी एक्टिंग टैलेंट के चलते भी काफी सरहाये जा रहे हैं। क्रिकेट जगत में मैच फिक्सिंग के आरोपी श्रीसंत अपना क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद अब बॉलीवुड में अपना सिक्का आजमाने जा रहें हैं। आपको बता दें कि भारत के पूर्व खिलाड़ी श्रीसंत बॉलीवुड फिल्म ”अक्सर 2” में एक्ट्रेस जरीन खान के साथ काम करने जा रहें हैं। इस फिल्म में श्रीसंत एक ‘वकील’ की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। पर देखना दिलचस्प होगा कि मैच फिक्सिंग के चलते कई बार कोर्ट और वकीलों के चक्कर लगा चुके श्रीसंत असल लाइफ में वकील के किरदार को कितना बखूबी निभा पाएंगे।
फिल्म अक्सर2 साल 2006 में आयी फिल्म अक्सर का सीक्वल है। फिल्म के पहले पार्ट में इमरान हाश्मी ,डिनो मोरिया और उदिता गोस्वामी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
फिल्म अक्सर 2 इसी साल अक्टूबर में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में ज़रीन और श्रीसंत के साथ -साथ टीवी एक्टर गौतम रोड़े और अभिनव शुक्ला भी फिल्म में एक अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे।
इससे पहले भी श्रीसंत एक मलयालम फिल्म ‘टीम 5’ में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में श्रीसंत ने एक्शन किरदार निभाया था। श्रीसंत की ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज़ हुई है। इसके विपरीत ज़रीन ने सलमान खान के साथ फिल्म ”वीर” से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी ,पर आज तक ज़रीन इंडस्ट्री में अपनी एक ख़ास जगह नहीं बना पायी हैं। ज़रीन आखरी बार हेट स्टोरी 3 में एक बोल्ड और हॉट अवतार में नज़र आयीं थी।अब देखना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट की पिच में फ्लॉप एक एक्टर और फिल्मों में फ्लॉप एक एक्ट्रेस की जोड़ी को दर्शकों का कितना प्यार मिल पायेगा।