मुंबई : एक्टर गौतम रोड़े और ज़रीन खान स्टारर फिल्म ‘अक्सर 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।ट्रेलर रिलीज़ के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा है।
जिसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म के ट्रेलर में ज़रीन का हॉट और ग्लैमरस अवतार माना जा रहा है। फिल्म हेट स्टोरी 3 में आग लगाने वाली एक्ट्रेस ज़रीन खान अक्सर 2 में भी बेहद हॉट अवतार में नज़र आ रहीं है।2 मिनट 17 सेकंड का ये ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। एक तरफ इसमें ज़रीन और गौतम की ज़बरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म अपने पहले पार्ट से भी अधिक रोचक प्रतीत हो रही है।फिल्म अक्सर 2 में अभिनव शुक्ला, मोहित मदान और ललित दुबे भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। इस फिल्म की सबसे रोचक बात ये है कि इस फिल्म में एक्स क्रिकेटर श्रीसंत भी एक अहम भूमिका में नज़र आएंगे।
आपको बता दें कि फिल्म अक्सर2 साल 2006 में आयी फिल्म अक्सर का सीक्वल है। फिल्म अक्सर में इमरान हाश्मी ,उदिता गोस्वामी और डिनो मोरिया ने लीड किरदार निभाया था।फिल्म अक्सर 2 का निर्माण नरेंद्र बजाज और चिराग बजाज की कंपनी सिद्धिविनायक क्रिएशन ने और निर्देशन अनंत नारायण महादेवन ने किया है।
फिल्म अक्सर2, 6 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।