मुंबई : सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ की एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु एक बार फिर से सुर्ख़ियों में छाईं हुई हैं। इसकी वजह उनका एक वीडियो है जोकि इनदिनों सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस रिंकू एक सांग पर थिरकती हुई नज़र आ रही हैं ,उनका गजब का डांस देखकर सभी हैरान हो जाते हैं कि तभी रिंकू का पैर फिसलता है और वो मुँह के बल ज़मीन पर गिर जाती हैं। पर अभी तक इस बात की सच्चाई पुख्ता नहीं हो पायी है कि गिरने वाली एक्ट्रेस रिंकू ही है या नहीं। मगर इस वीडियो को रिंकू राजगुरु का ही बता कर सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक लगभग 12 हज़ार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
ख़बरों के मुताबिक़ ये वीडियो एक फिल्म की शूटिंग का है जिसमें एक्ट्रेस रिंकू नदी किनारे एक डांस सीन की शूटिंग कर रही हैं। अधिक फिसलन की वजह से उनका पैर अचानक स्लिप हो जाता है और वो गिर जाती हैं। सेट के सभी मेंबर फ़ौरन उनकी मदद करने आ जाते हैं। हालांकि उन्हें ज़्यादा गंभीर चोट तो नहीं आयी है मगर गिरने की वजह से उनके पैर में हल्की मोच ज़रूर आ गयी है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु ने महज 14 साल की उम्र में मराठी फिल्म ‘सैराट’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उस वक़्त उनके पास-पड़ोस तक के लोग भी उन्हें ठीक तरह से नहीं पहचानते थे। मगर सैराट फिल्म इतनी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी कि रिंकू रातों रात एक स्टार बन गयीं।ये फिल्म एक लव-स्टोरी बेस्ड फिल्म थी और इस फिल्म में रिंकू का निभाया गया किरदार ‘आर्ची’ दर्शकों ने काफी पसंद किया था।आज के समय में इतनी कम उम्र में भी उनके पास बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों से भी ज्यादा फ़िल्में हाथ में हैं।
दिलचस्प बात ये थी कि जिस समय फिल्म सैराट की शूटिंग चल रही थी तब फिल्म का लीड एक्टर 10वीं की और रिंकू 9वीं की पढ़ाई पूरी कर रही थीं। इंडस्ट्री के दिग्गज लोगों ने तक फिल्म सैराट की जमकर तारीफ़ की थी।
इस फिल्म में बेमिसाल अदाकारी की वजह से रिंकू राजगुरु को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था।