2.0

मुंबई : साउथ के भगवान रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार स्टारर मेगाबजट फिल्म 2.0 पूरे जोश के साथ धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार है। 27 अक्टूबर को दुबई स्थित बुर्ज खलीफा में इस धमाकेदार फिल्म का शानदार ऑडियो लॉन्च किया जाएगा।2.0

ऑडिओ लॉन्च का कार्यक्रम इतना भव्य होगा कि सभी की आंखे खुली की खुली रह जाएंगी। इससे पहले दुबई के आसमान पर स्काई डाइविंग के जरिए ऑडियो लॉन्च के पोस्टर को रिलीज किया गया था।dubai

इस फिल्म को अब तक की सबसे अधिक बजट वाली फिल्म माना जा रहा है और जिसका अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है कि फिल्म के ऑडियो लॉन्च के मौके पर ही करोड़ों रुपये खर्च होने वाले हैं।raznekant with ami

फिल्म की स्टार कास्ट पहले ही दुबई पहुँच गयी है। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म की एक्ट्रेस एमी जैक्सन के साथ हेलिकपॉटर से एंट्री मारी थी। फिल्म की स्टार कास्ट ,ग्रैंड सेट और फिल्म का बजट पहले से ही चर्चा में बना हुआ है। फिल्म के ऑडिओ लॉन्च के अवसर पर खुद ए आर रहमान लाइव परफॉरमेंस देंगे।rehmaan

इससे पहले मुंबई में फिल्म के पोस्टर को एक बैलून के सहारे 100 फीट ऊंचा उड़ाकर रिलीज किया था। रिलीज़ किये इस पोस्टर में दो लोगों का हाथ देखा जा सकता है, एक तो चिट्टी का है और दूसरा एलियन अक्षय कुमार का था।2.0

आपको बता दें कि इतने बड़े सितारों से सजी इस फिल्म का टीजर नवंबर में और ट्रेलर दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में रिलीज़ होने की सम्भावना है।2.0 cast

ख़बरों के अनुसार 400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 2.0 अब तक की सबसे महंगी एशियाई फिल्म होगी। इसमें रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी अहम रोल में नज़र आएंगे। ये फिल्म दुनिया भर में 7000 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज होगी।