नई दिल्ली : फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी करा रहा भारत खुद ही इस वर्ल्ड कप प्रतियोगिता से बाहर हो गया।भारत की अंतिम-16 में पहुंचने की अब तक जो उम्मीदें जगी हुई थी ग्रुप-ए के दूसरे मैच में कोलंबिया के हाथों 1-2 से करारी हार का सामना करने के बाद वो सारी लगभग खत्म हो गयी। इस हार से सिर्फ एक बेहतर चीज हुई है और वो है इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले जैक्सन सिंह का नाम सभी की जुबान पर छाया हुआ है।
हार गये पर उम्मीदें अभी भी बाकी
कोलम्बिया के हाथों मिली इस हार के बाद भारत का अंतिम-16 में जगह बनानां खत्म तो नहीं मगर बेहद मुश्किल हो गया है।अगर भारत को प्रतियोगिता में आगे बढ़ना है तो ये तभी सम्भव है जब भारत अपने अगले मुकाबले में घाना को बड़े अंतराल से हरा दे और ये भी उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका- कोलंबिया को हरा दे। इसी शर्त पर वह नॉकआउट दौर में जगह बना सकता है।
रिकॉर्ड रचा जैक्सन नें
आपको बता दें कि कोलम्बिया के खिलाफ नॉकऑउट मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल मैच के 82वें मिनट में जैक्सन सिंह की तरफ से आया। इस गोल को दागने के बाद भी भारत भले ही हार गया हो मगर जैक्सन वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से पहला गोल दागकर रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गए।
फिर भी हार नसीब में
आपको बता दें कि मैच खत्म होने से महज आठ मिनट पहले ही जैक्सन ने ये ऐतिहासिक गोल दाग दिया था। जैक्सन के गोल के बाद भारत ने कोलम्बिया से 1-1 से बराबरी कर ली थी मगर कोलंबियन खिलाड़ी के एक और गोल करते ही भारत की हार सुनिश्चित हो गयी।
क्रिकेट के बादशाह फ़ुटबाल में अनाड़ी
इससे पहले मैच में भी भारत को अपने पहले ही मैच में अमेरिका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। अमेरिका अब तक 15 बार इस टूर्नामेंट में चुकी है और 4 बार क्वार्टर फाइनल का भी सफर तय कर चुकी है। मगर क्रिकेट की बादशाह भारत के लिए फुटबाल अनजान है शायद इसका खामियाजा ही भारत को भुगतना पड़ा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई भारत का सफर सच में यहीं तक था या फिर कोई चमत्कार होना अभी इस प्रतियोगिता में बाकी है।