नई दिल्ली: रोहिणी के नरेला स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। ये फैक्ट्री नरेला के G ब्लॉक में स्थित है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद तुरंत दमकल की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं गयी। साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है, फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
बाहरी दिल्ली के नरेला में DSIIDC की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लगने की सुचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू टीम, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और पुलिस बल मौके पर पहुँच गयी। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में घटना के समय 3 मजदूर मौजूद थे, जिनमे से एक मजदूर को बचाव टीम ने गंभीर हालात में बिल्ड़िंग से बाहर निकाल लिया और तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बचाव दल फैक्ट्री के अंदर मौजूद बाकी मजदूरों के होने की आशंका को लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नही चल सका है।