पणजी। भारतीय फुटबाल क्लब एफसी गोवा ने बुधवार को हीरो सुपर कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया जिसमें मोरक्को के मिडफील्डर अहमद जाहुह व युवा स्ट्राइकर मार्क सिफनिओस को जगह नहीं मिली है। टूर्नामेंट के नियम के अनुसार सिर्फ छह विदेशी खिलाड़ी ही एक टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में गोल्डन बूट अवार्ड जीतने वाले फेरान कोरोमिनास, ह्यूगो बाउमोस, मैनुएल लैंजारोते, इडुआडरे बेडिया, सर्जियो जस्टे और ब्रूनो पिनहीरो को भुवनेश्वर में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में जगह मिली है। स्पेन के रहने वाले कोच सर्जियो लोबेरा की टीम तीन अप्रैल को अपना पहला मैच कलिंगा स्टेडियम में दो बार आईएसएल का खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नइयन एफसी के खिलाफ खेलेगी।
चेन्नइयन ने आईएसएल के सेमीफाइनल में गोवा को मात देकर इस साल फाइनल में प्रवेश किया था और फिर बेंगलुरू एफसी को मात देकर दूसरी बार लीग का खिताब जीता था। हीरो आईएसएल और आई-लीग की शीर्ष छह टीमों ने सीधे सुपर कप के पहले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया जबकि बाकी स्थानों के लिए दोनों लीगों की टीमों को क्वालीफिकेशन राउंड से गुजरना पड़ा।
टीम : नवीन कुमार, लक्ष्मीकांत कट्टीमनी, ब्रूनो सोलाको, सेरीटोन फर्नाडिस, अमेय रानावेडे, अली मोहम्मद, ब्रूनो पिनहीरो, सर्जियो जस्टे, नारायाण दास, इडु बेडिया, प्रणॉय हल्दर, मैनुएल लैंजारोते, प्रतेश शिरोडकर, मंडार राव देसाई, ब्रेंडन फर्नाडिस, एंथोनी डीसूजा, फेरान कोरोमिनास, मनवील सिंह, लिस्टन सोलाको, यासिर मोहम्मद, जोनाथन काडरेजो, ह्यूगो अदनान बाउमोस, चिंगलेसान सिं