खण्डवा : बेटियां अब घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। ये बात गणेश तलाई में परिवार के साथ रहने वाले एक पिता ने सच साबित कर दी है। दरअसल इस पिता ने एक ऐसे कारनामे को अंजाम देना चाहा जिसने बाप-बेटी के पावन रिश्ते को तार-तार कर दिया है। यहां एक बेटी की अस्मत उसकी मां की वजह से बच गई, अन्यथा बाप ने तो हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं थी।
दरअसल मामला गुरुवार रात का है। जब एक बाप ने शराब के नशे में अपनी नौ साल की मासूम के साथ खोटा काम करने की कोशिश की। मासूम अपने भाई के साथ सो रही थी और मां कुछ काम कर रही थी। इस दौरान बाप मासूम बेटी को उठाकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने लगा। बेटी ने पिता से कहा कि ‘पापा जी आप यह क्या कर रहे हो’ लेकिन कलयुगी बाप तो हवस के नशे में चूर-चूर था। इतने में जब मां की नजर उन पर पड़ी तो मां ने समय रहते पुलिस को बुलाकर अपनी बेटी को बचाया।
बेटी ने पुलिस शिकायत में सारी आप बीती सुनाई। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सुनील पर पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।