murder

फतेहपुर : यूपी के फतेहपुर जिले में एक युवक को घर के बाहर सोते समय कुल्हाड़ी से काट कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने युवक को ताबड़तोड़ वार करके मौत की नींद सुला दिया।

सुबह तड़के जब गांव में पड़ोसी जागे तो मृतक खून से लथपथ पड़ा था। ये देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में मृतक के गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध होने की बात निकल कर सामने आई है।

घरवालों ने इसी परिवार के सदस्यों पर हत्या का शक जाहिर किया है। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, इनसे पूछताछ की जा रही है।