accident

मोतिहारी में रफ्तार के कहर ने तीन लोगों की जान ले ली है। मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के मोतिहारी-ढ़ाका रोड पर एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने दो बाईकों में टक्कर मार दी, जिसमें की बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बारे में बताया गया है कि तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को ठोकर मार दी थी, जिसमें बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं। सभी मृतक और जख्मी स्थानीय थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव के रहने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि फेनहारा गांव के रहने वाले पांच युवक दो बाइकों पर सवार होकर चिरैया में हो रहे गणेश पूजा को देखने के लिए निकले थे, मगर रास्ते में ही दुर्घटना हो गई और तीन युवक काल की गोद में चले गए।

मिली जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने पहले एक बाइक पर सवार तीन लोगों को ठोकर मारी, जिससे उन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों का नाम रामाश्रय राम, राजा पंडित और मिट्ठू दास बताया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से उन्हे बेहतर इलाज के लिए दूसरी जगह रेफर कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसके साथ ही पुलिस भी वहां पहुंच गई। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई।