Hair Care : धूल और प्रदूषण की वजह से आज-कल लोगों के बाल काफी ज्यादा डैमेज हो रहे हैं। महिलाओं में बाल झड़ने और रफ होने की समस्या तो जैसे काफी आम हो गई है। ऐसे में महिलाएं हजारों रुपये खर्च करके हेयर ट्रीटमेंट कराती हैं, ताकि उनके बाद दोबारा से हेल्दी हो पाएं। इन ट्रीटमेंट्स में केराटिन एक अहम स्टेप है। बालों को पोषण देने के लिए केराटिन कराया जाता है। बालों में नेचुरल तरीके से केराटिन पाया जाता है, पर बढ़ते प्रदूषण और बदलती जीवनशैली के कारण बालों का केराटिन खत्म हो जाता है। जिसके चलते बालों में केराटिन ट्रीटमेंट के सहारे प्रोटीन पहुंचाया जाता है।
अगर आप केराटिन ट्रीटमेंट पार्लर में जाकर कराती हैं तो इसमें हजारों रुपये खर्च होते हैं। इसके बाद आपको कुछ दिनों तक बालों का काफी ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो हो सकता है कि आपकी मेहनत पर पानी फिर जाए। आज हम आपको इन्ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर आपको केराटिन के बाद किन बातों का ध्यान रखना है।
बालों को ना करें हीट
अगर आपने केराटिन ट्रीटमेंट लिया है तो बालों को हीट करने से बचें। यानि कि केराटिन कराने के कुछ दिन बाद तक आप अपने बालों को ना तो कर्ल करें और ना ही स्ट्रेट।
बार-बार बालों को ना छुएं
केराटिन ट्रीटमेंट लेने के बाद बार-बार अपने बालों में हाथ ना डालें। ऐसा करने से आपके बालों में गंदगी जमा हो जाएगी। इसके साथ ही बाल फोल्ड होने का खतरा भी रहता है।
पहले तीन दिन ना धोएं बाल
केराटिन ट्रीटमेंट लेने के तीन दिन बाद तक अपने बालों को पानी से दूर रखें। अगर आप बाल धो लेंगी तो ट्रीटमेंट का असर ही खत्म हो जाएगा।
बाल ना बांधे
ट्रीटमेंट लेने के तीन दिन बाद तक बाल बांधे भी नहीं। अगर आप ऐसा करेंगी तो हो सकता है कि आपके बालों का टेक्सचर खराब हो जाए।
केराटिन बेस शैंपू का करें इस्तेमाल
केराटिन कराने के बाद नॉर्मल शैंपू का इस्तेमाल ना करें। इसके लिए प्रोटीन स्पेशल शैंपू, कंडीशनर और हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।