फर्रखाबाद के डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में ऑक्सीजन और दवा की कमी से 49 बच्चों की मौत हो गई है। 30 दिन में 49 बच्चों की मौत पर जिला प्रशासन ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करा दी है। मामला संज्ञान में आने के बाद सरकार ने फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी के साथ ही सीएमओ व सीएमएस का तबादला कर दिया है।
सरकार ने फर्रुखाबाद के सीएमओ तथा सीएमएस को हटा दिया गया है। सरकार ने जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही वहां के जिलाधिकारी को लापरवाही बरतने के कारण हटाया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि शासन स्तर पर इस मामले की छानबीन कराई जाएगी।
बता दें इस अस्पताल में 20 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक 49 बच्चों की मौत का आंकड़ा सामने आया था। जिसमें से 19 बच्चों की मौत प्रसव के दौरान और 30 बच्चों की मौत न्यू बोर्न केयर यूनिट में इलाज के दौरान हुई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने पैनल से जांच कराई थी, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम व तहसीलदार ने संयुक्त जांच की।
जांच में मिली रिपोर्ट के बाद नगर मजिस्ट्रेट ने फर्रुखाबाद कोतवाली में सीएमओ और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सीएमएस व डॉक्टरों के खिलाफ धारा 176, 188 और 304 जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था। उस वक्त सरकार ने ऑक्सीजऩ की कमी के कारण मौत की बात को खारिज कर दिया था। इस मामले के बाद में वहां के प्राचार्य समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।