जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि NIA सिर्फ लोगों को डराने के लिए छापेमारी कर रही है।
शुक्रवार को अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर के लोगों पर कितना जुल्म करेगी। NIA सिर्फ लोगों को डराने के लिए छापेमारी कर रही है। ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। केंद्रीय गृहमंत्री की प्रस्तावित कश्मीर यात्रा पर जम्मू कश्मीर के अब्दुल्ला ने कहा कि राजनाथ सिंह की कश्मीर यात्रा से कोई उम्मीद नहीं है।
फारुख अब्दुल्ला ने कहा, “मैं तब एनआईए रेड्स को मानूंगा, जब इसमें से कुछ निकलेगा। अगर ये सिर्फ इनको (जिन लोगों के यहां छापे मारे जा रहे) डराने के लिए है कि ये छुक जाएंगे तो मैं एनआईए और भारत सरकार से कहना चाहता हूं कि वो कितना जुल्म करेंगे? यहां कोई अपना ईमान बेचने को तैयार नहीं है।”
बता दें कि टेरर फंडिंग के सिलसिले में पिछले कुछ दिनों से घाटी समेत देश के कई हिस्सों में छापे मारे जा रहे हैं। गुरुवार को भी हुर्रियत नेता आगा सैयद हसन के यहां छापेमारी की गई थी। इसके अलावा बुधवार को एनआईए ने दिल्ली और कश्मीर घाटी के कुछ कारोबारियों के 21 ठिकानों पर छापे मारे गए थे। 2.20 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे।