महाराष्ट्र में किसानों ने एक बार फिर राज्य सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कई गाड़ियों को आग के हवाले करते हुए किसानों ने कल्याण के पास बदलापुर हाइवे पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। करीब 17 गांव के किसान 10 जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने प्रदर्शन का हिंसक तरीका अपना लिया है।
किसानों ने पुलिसवालों पर भी हमला किया है। इस हमले में दो से तीन पुलिसवाले घायल हो गए हैं। एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर और दो सब इंस्पेक्टर को चोटे आई हैं। कई प्राइवेट गाड़ियों के साथ पुलिस की भी एक गाड़ी जल गई है।
राज्य सरकार हवाई अड्डे का निर्माण करना चाहती है, जिसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसलिए किसान इस बार किसान भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार के इस कदम की वजह से 17 गांवों के किसानों को जमीन छिने जाने का डर है। बदलापुर नेशनल हाइवे में चक्काजाम करने के अलावा किसानों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग भी लगा दी।