Farmer-tries-to-immolate-himself-outside-Gorakhnath-Temple

गोरखपुर में सीएम योगी आवास यानी गोरखनाथ मंदिर के गेट के सामने एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने की कोशिश की। आपको बता दें कि गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ का आज दूसरा दिन है।

खबर के अनुसार जब योगी आदित्यनाथ मदिंर में ही मौजूद थे और पूजा कर रहे थे। तब एक एक व्यक्ति योगी जी से मिलकर अपनी समस्या रखना चाहता था, लेकिन सुरक्षा कारणों और भीड़ की वजह से वो वहां तक नहीं पहुंच पाया। इसके बाद उसने मिट्टी के तेल से भरे बोतल को अपने ऊपर डालने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और अब वो हिरासत में है।

 

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह शख्य बलिया का रहने वाला है, जो कि बीमारी के कारण कर्ज में डूब गया था और योगी आदित्यनाथ से कर्ज माफी करने के लिए गुहार लगाने आया था।