अलग होने की बात पुष्टि करने के बाद, फरहान अख्तर और अधुना भबानी को अब तलाक लेने कीकानूनी मंज़ूरी सोमवार को बांद्रा कोर्ट से दे दी गयी है। उन्होंने तलाक लेने के लिए 19 अक्टूबर को कोर्ट में अर्ज़ी दे दी थी जिसके बाद उनको छह महीनों का समय दिया गया था।
दोनों बेटियाँ अपनी माँ के पास ही रहेंगी लेकिन फरहान जब चाहे उनसे मिल सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फरहान और अधुना को दो बार बुलाया गया था पहले सुबह 11:14 पर और फिर 12 बजे भी लेकिन ये दोनों वहां उपस्थित नहीं हुए। दोनों दूसरे सेशन में उपस्थित हुए। अपने-अपने वकीलों के साथ सीधे मैरिज काउंसलर के पास गए जिसके बाद उन दोनों को जज एम.एम ठाकुर के पास लाया गया जहाँ उन्हें डाइवोर्स मिला।
फरहान अख्तर के वकील फ़ज़ा श्रॉफ गर्ग ने एक अख़बार को बताते हुए कहा कि डाइवोर्स दोनों की आपसी सहमति से हुआ है और बांद्रा कोर्ट ने इसकी सहमति भी दे दी है। दोनों ही सोमवार को कोर्ट में उपस्थित भी थे।
फरहान,42,मशहूर लेखक और संगीतकार जावेद अख्तर और उनकी पहली पत्नी हनी ईरानी के बेटे है और अधुना जो फरहान से छह साल बड़ी है एक मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट हैं। इन दोनों की शादी 2000 में हुई थी।
पिछले साल जनव्री में दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट रिलीज़ किया था जिसमें लिखा था कि दोनों अपनी 15 साल पुरानी शादी को ख़तम कर रहे हैं।
स्टेटमेंट में लिखा था ‘यह सबको सूचित कर रहे हैं कि हम, अधुना और फरहान,आपसी सहमति और मैत्रीपूर्णता से अलग होने का निर्णय लेते हैं। हमारे बच्चे अभी भी हमारी प्राथमिकता रहेंगे और ये हमारे लिए बहुत ज़रूरी भी है,हमारे बच्चो की सुरक्षा हमारे जिम्मेदार कन्धों पर है। उन्हें उनको फ़ालतू की अफवाहों से सभी से दूर रखेंगे। हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि हमें एकांत दिया जाए जो इस वक़्त हमारे लिए बहुत ज़रूरी भी है ताकि हम सही तरीके से अपनी ज़िन्दगी की शुरुआत कर सकें।’