मुंबई : पिछले दिनों एक टीवी शो में कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू क्या दिया मानों पूरी इंडस्ट्री ही हिल गयी। इस शो में कंगना ने ऋतिक रोशन ,राकेश रोशन और तो और आदित्य पंचोली जैसे बड़े-बड़े सितारों की जो धज्जियां उड़ाई उससे उनके साथ-साथ तो पूरी इंडस्ट्री ही शॉक में चली गयी। कंगना के सनसनीखेज खुलासों को सुनकर इंडस्टी समेत पूरे देश में सनसनी फ़ैल गयी थी।सोशल मीडिया में भी दो ग्रुप बन गए हैं एक तरफ कुछ लोग कंगना को सही ठहरा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे पागल कंगना का पागलपन बता रहे हैं। कंगना को जहां फैंस का प्यार और सहानुभूति मिल रही है तो वहीं ऋतिक को फ़िल्मी फ्रेंड्स का सपोर्ट भी मिल रहा है।तभी तो कंगना के ऋतिक पर लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने भी अपने पूर्व पति को सच का मसीहा बताया है। पर कोई सुजैन से ज़रा ये पूछे कि अगर ऋतिक इतने ही अच्छे और सच्चे हैं तो फिर आपने उनसे आपने अपने सारे रिश्ते तोड़ कर तलाक क्यों ले लिया ?पर सुजैन खान के बाद अब फराह खान भी ऋतिक के साथ इस लड़ाई में उनका साथ देने के लिए कूद गयी हैं। एक शो के फराह खान ने कंगना का नाम लिए बिना उन पर हमला किया। रितिक-कंगना विवाद में उन्होंने रितिक का सपोर्ट करते हुए कहा, मैं किसी का नाम नहीं लूंगी और ना ही इस मामले में पड़ना चाहती हूं. लेकिन आप (कंगना) हर बार वुमन कार्ड खेलती हैं। माना कि फेमिनिज्म बराबरी में है। लेकिन मेरा फेमिनिज्म देखने का अलग नजरिया है। इस मामले में महिला की जगह पुरूष को रखकर देखिए और फिर मामले को समझने की कोशिश करें।फराह खान ने कहा कि अगर इसी कंगना की जगह अगर ऋतिक ने टीवी पर ऐसे इलज़ाम कंगना पर लगाए होते तो महिला आयोग वाले उसके पीछे पड़ जाते ,लोग उसे ताने मार मार कर उसका जीना मुहाल कर देते। ऋतिक ने तो अभी कंगना के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है पर कंगना अगर होती तो अब तक ऋतिक को जेल भी पहुंचा देती।आपको बता दें कि पिछले शनिवार को कंगना ने ‘आप की अदालत’ में एक सनसनीखेज इंटरव्यू देते हुए आदित्य पंचोली ,ऋतिक रोशन जैसे बड़े बड़े सितारों पर निशाना साधा था जिसके बाद से ही इंडस्ट्री में बवाल छिड़ गया है।
कंगना की नयी फिल्म ‘सिमरन’ रिलीज़ को तैयार है। कंगना फिलहाल कंगना फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। आपको बता दें कि कंगना का ये इंटरव्यू सिमरन के प्रोडूसर्स की एक सोची समझी रणनीति थी। कंगना ने भी इस बात को माना था कि फिल्म के निर्माताओं ने ही उन्हें इस इंटरव्यू में जाने के लिए बोला था।उनका कहना था कि इससे फिल्म को काफी फायदा होगा। अब इस फिल्म पब्लिसिटी पाने के लिए उठाया ये कदम फिल्म सिमरन को कितना फायदा पहुंचाएगा।