दुनिया में क्रिकेट जितना पॉपुलर है शायद ही कोई खेल इसकी बराबरी कर सके। दुनियाभर के खेलों में क्रिकेट एक ऐसा एकलौता खेल है जिसमें पैसा और फेम इन दोनों ही चीजों की कोई लिमिट नहीं है। क्रिकेट खेलने के दौरान खिलाडियों को अच्छी खासी फीस मिलती है जिससे वो एक शानदार लाइफ स्टाइल जीते हैं। वर्तमान में तो क्रिकेट से रिटायर्ड होने के बाद भी खिलाड़ी क्रिकेट के अन्य क्षेत्रों जैसे कमेंट्री ,एंकरिंग तथा क्रिकेट कोचिंग आदि से जुड़कर पैसा और नाम कमा रहें हैं। पर आप जानकार हैरान हो जायेंगे कि क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे भी फेमस खिलाड़ी हुए हैं जिनका सूरज क्रिकेट जगत के आसमान में चमकने से पहले ही सदा के लिए अस्त हो गया है। आज उनके हालात ऐसे हो गये हैं कि अपनी टीम को अहम मैचों में जीत दिलाने वाले उन खिलाड़ियों में से किसी ने क्रिकेट को छोड़कर दूसरा पेशा अपना लिया तो कुछ फेमस खिलाड़ी आज दो वक़्त की रोटी के लिए भी किराये पर गाडी चलाने पर मजबूर हैं।
आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही फेमस खिलाड़ियों पर जिनके प्रोफेशन के साथ उनकी ज़िन्दगी भी पूरी तरह से बदल गयी है –
जोगिन्दर शर्मा – 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल ओवर तो आज भी आपके जहन में होगा। जब भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने निर्णायक ओवर में गेंद अनुभवहीन गेंदबाज जोगिन्दर शर्मा को दी थी। पर जैसे ही जोगिन्दर ने मिस्बाह उल हक़ को श्रीसंत के हाथों कैच कराया तो पूरा देश ख़ुशी से झूम उठा था। वर्ल्ड कप के उस ओवर के बाद से ही रातों रात जोगिन्दर शर्मा फेमस हो गये थे। उसके बाद जोगिन्दर ने आईपीएल मैचों में भी अपना कमाल दिखाया ,पर उसके बाद उन्हें कभी इंडियन टीम में शामिल नहीं किया गया। जब जोगिन्दर को लगा कि क्रिकेट में उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो रहा है तो उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहकर इंडियन पुलिस सेवा की नौकरी ज्वाइन कर ली। जोगिन्दर वर्तमान में हरियाणा के डीएसपी बन गये हैं।
सदगोप्पन रमेश –
इंडियन टीम को कई हाई वोल्टज मैचों में जीत दिलाने वाला ये भारतीय क्रिकेटर आज तमिल सिनेमा का सुपरस्टार बन गया है। क्रिकेट में इस खिलाड़ी का करियर इसकी पारी से भी छोटा रहा है। क्रिकेट को अलविदा बोलकर 40 वर्षीय सदगोप्पन रमेश के बारे में गूगल में सर्च करने पर भी इनकी प्रोफाइल पर भी फॉर्मर क्रिकेटर की जगह पर एक्टर ही लिखा है।
अरशद खान – दुनियाभर के बल्लेबाजों को मैदान पर अपनी फिरकी गेंदबाजी से घुमाने वाला ये पाकिस्तानी क्रिकेटर वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में लोगों को घुमाने का काम कर रहा है। असल में पाकिस्तानी क्रिकेटर अरशद खान को ना पकिस्तान क्रिकेट में जगह मिल पायी और ना ही पाकिस्तान में पैसा कमाने के लिए मुनासिब काम मिल पाया। जिसके चलते एक समय पाकिस्तान का बेस्ट स्पिनर रहा ये खिलाड़ी सिडनी में किराये पर टैक्सी चला रहा है।
क्रिस कैरंस – न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी जब पिच पर बैटिंग करने उतरता था तो इसकी पॉपुलरटी किसी सुपरस्टार से कम नहीं होती थी। बैटिंग के अलावा ये एक अच्छा गेंदबाज भी था। पर मैच फिक्सिंग के आरोप के कारण इस खिलाड़ी आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया गया है और आज भी ये कीवी खिलाड़ी अपनी बेगुनाही साबित करने का केस लड़ रहा है। क्रिकेट से बेदखल होने के बाद ये कीवी खिलाड़ी आज अपना गुजारा करने के लिए ट्रक और गाड़ियां वाश करने का काम करता है जिसके लिए उसे प्रति घंटे के लिए सिर्फ $17 मिलते हैं।
नाथन एस्टल –इस कीवी खिलाड़ी का भी करियर ग्राफ कुछ ख़ासा अच्छा नहीं रहा। न्यूजीलैंड को कई मैचों में जीत दिलाने वाला ये कीवी बल्लेबाज आज कार ड्राइविंग करके अपना और अपनी फैमली का पेट भर रहा है। क्रिकेट से पहले कार रेसिंग भी इस क्रिकेटर का पैशन था इसलिए क्रिकेट के बाद आज ये कीवी खिलाड़ी पैसा कमाने के लिए कार रेसिंग भी करता है।