बाहुबली के फैन्स दुनिया में न जाने कितने होंगे। भारत में एक्टर्स पर इसका रंग सिर चढ़कर बोल रहा है। दरअसल एक्टर रोहित रॉय ने कहा है कि वह एस.एस.राजामौली की ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी से इतने इंस्पायर हुए है कि उन्होंने ऐतिहासिक टीवी सीरियल ‘पोरस’ के लिए हां कर दी है।
फिल्म ‘बाहुबली 2’ में प्रभास और अभिनेता राणा दग्गुबाती युद्धरत भाइयों की भूमिका में हैं, जो अपने साम्राज्य के स्वामित्व के लिए एक-दूसरे से लड़ते हैं।
Getting inspired by Bahubali and agreeing to do a historical is just the beginning .. the real… https://t.co/A3ve0KwZbP
— Rohit Bose Roy (@rohitroy500) May 7, 2017
हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटो को यदि सही माना जाए, तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रभास की तरह ही तलवार से लड़ते, घोड़े की सवारी करते, पेड़ पर चढ़ते और पानी में तैरते हुए नजर आएंगे।
फोटो के साथ उन्होंने रविवार को ट्विटर पर कहा, ‘बाहुबली’ से इंस्पायर और ऐतिहासिक धारावाहिक ‘पोरस’ पर काम करने के लिेए मैंने सहमती दे दी है। ‘पोरस’ के लिए घुड़सवारी, तलवारबाजी, पानी के नीचे तैराकी सीख रहा हूं।” तस्वीर में रोहित घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं।