नई दिल्ली, कल शुक्रवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में फेम इंडिया देश 25 कर्म योद्धा सांसदों को सम्मानित करेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री डॉ हर्षवर्धन और थावर चंद गहलोत शिरकत करेंगे. इनके अलावा विशेष अतिथि के रूप में कैबिनेट राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, अश्विनी चौबे, मनसुख एल. मंडाविया, हरी भाई चौधरी, वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी, पद्म भूषण समाजसेवी डॉ बिन्देश्वर पाठक, आईटीवी नेटवर्क प्रा.लि. के सीएमडी कार्तिकेय शर्मा और एशिया पोस्ट के एडिटर-इन-चीफ राजीव शर्मा मौजूद रहेंगे.
आपको बता दें कि फेम इंडिया ने एशिया पोस्ट के साथ मिलकर बड़ा सर्वे कर 2017 के 25 श्रेष्ठ सांसदों का चयन किया है. कल शुक्रवार को इन सांसदों को फेम इंडिया श्रेष्ठ सांसद अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. फेम इंडिया और एशिया पोस्ट ने श्रेष्ठ सांसदों का चयन करने के लिए 25 कैटेगरी बनाई थी, जिससे पता चल सके कि उनमें जनता के द्वारा दिए गए दायित्व के प्रति कितनी निष्ठा है. इसके बाद एशिया पोस्ट के एनालिस्ट ने 8 प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया, जिनमें सदन में उपस्थिति और बहस में भागीदारी, जनता के हित में प्रश्न उठाने, लोकतंत्र की मजबूती के लिए निजी विधेयक लाने, क्षेत्र की जनता के लिए सुलभता व मददगार, लोकप्रियता और छवि को प्रमुख माना गया. फेम इंडिया के एडिटर इन चीफ यू एस सांथालिया कहते हैं कि सर्वे में चौंकाने वाली कई बातें सामने आईं.
ये हैं 25 श्रेष्ठ सांसद
- प्रभावशाली कैटेगरी: डॉ. किरीट भाई सोलंकी
- बेजोड़ कैटेगरी: पप्पू यादव
- सक्रिय सांसद कैटेगरी: निशिकांत दुबे
- नारी शक्ति कैटेगरी : सुप्रिया सुले
- सरोकार कैटेगरी: उदित राज
- लगन कैटेगरी: भैरों प्रसाद मिश्र
- इरादे कैटेगरी: रोडमल नागर
- हौसला कैटेगरी: दीपेंद्र सिंह हुड्डा
- चर्चित सांसद कैटेगरी: अनुराग सिंह ठाकुर
- विरासत कैटेगरी: दुष्यंत चौटाला
- मजबूत सांसद: एन के प्रेमचंद्रऩ
- लोकप्रिय कैटेगरी: ओम बिड़ला
- कर्मयोद्धा कैटेगरी: चंद्र प्रकाश जोशी
- जागरूक कैटेगरी: पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
- जज्बा कैटेगरी: अरविंद सावंत
- प्रयत्नशील कैटेगरी: रविंद्र कुमार जेना
- युवा सांसद कैटेगरी: पूनम महाजन
- शख्सियत कैटेगरी: वीरेंद्र सिंह मस्त
- उत्तराधिकार कैटेगरी: गौरव गोगोई
- उम्मीद कैटेगरी: शरद त्रिपाठी
- असरदार कैटेगरी: सुधीर गुप्त
- शानदार कैटेगरी: कलिकेश सिंहदेव
- जननायक कैटेगरी: सौगत रॉय
- संघर्षशील कैटेगरी: प्रेमसिंह चंदूमाजरा
- कर्मठ कैटेगरी: रमेश चंद्र कौशिक