सर्वेक्षण में आम जनता सहित जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों से भी स्टेक होल्ड तरीके से सवाल पूछे गए और उनकी राय को आधार बनाया गया । लोकसभा द्वारा उपलब्ध डाटा को भी सर्वे के आधार में शामिल किया गया । ध्यान रहे इस सर्वे में भारत सरकार के किसी भी मंत्री को शामिल नहीं किया गया ।
ये हैं श्रेष्ठ 25 सांसद
बेजोड़ सांसद की कैटगरी में टॉप पर दिल्ली के सांसद डॉ उदित राज हैं वहीं प्रभावशाली सांसद की कैटगरी में गुजरात के भाजपा सांसद डॉ. किरिट प्रेम जी भाई सोलंकी रहे . उत्कृष्ट श्रेणी में कांग्रेस के दिग्गज मल्लिकार्जुन खड़गे हैं तो ऊर्जावान कैटगरी में महाराष्ट्र की सांसद सुप्रिया सुले. वहीं केरल के सांसद एन के प्रेमचंद्रन असरदार श्रेणी में प्रमुख स्थान पर है . सतना मध्यप्रदेश से तीन बार सांसद गणेश सिंह लोकप्रिय तो सरोकार कैटगरी में भदोही सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त प्रमुख स्थान बनाने में कामयाब रहे . कर्मयोद्धा श्रेणी में महाराष्ट्र अहमदनगर के सांसद दिलीप गाँधी , लगनशील कैटगरी में मध्यप्रदेश से प्रह्लाद पटेल , मुम्बई से भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी क्षमतावान और प्रतिभावान कैटगरी में असाम के सिलचर से कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने टॉप किया.
युवा सांसदों की कैटगरी में टॉप पर उत्तर प्रदेश के सांसद धर्मेन्द्र यादव हैं . कर्त्तव्यनिष्ठ कैटगरी में बिहार के डॉ जय जायसवाल को पहला स्थान प्राप्त हुआ. अनुभवी कैटगरी में उत्तर प्रदेश के सांसद महेंद्र नाथ पांडेय टॉप पर रहे. योग्य कैटगरी में शिरोमणि अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने सबों को पीछे छोड़ा. इसी तरीके से सक्रिय सांसद की कैटगरी में उत्तर प्रदेश के भारतेंद्र सिंह ने टॉप किया.