फैजाबाद : हावड़ा से देहरादून जा रही दून एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इससे ट्रेन संचालन काफी देर तक प्रभावित रहा। हावड़ा से देहरादून जा रही (3009) हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस का एक एसएलआर कोच आज दर्शननगर के पास बिलवारी घाट के पास पटरी से उतर गया। यहां पर ट्रेन की गति काफी धीमी थी, इसके कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है। यहां पर कोई जनहानि नहीं हुई।
दून एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतरने की सूचना पर मौके पर रेलवे के अधिकारियों के साथ मंडलायुक्त मनोज मिश्र व डीआइजी राकेशचंद्र साहू भी पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने वहां पर निरीक्षण भी किया। इसके बाद कुछ जरूरी निर्देश भी दिए।