Faisal-Khan

डांसर से एक्टर बने फैजल आज 20 साल के हो गए हैं।  मुंबई में एक ऑटो ड्राइवर के बेटे हैं। लेकिन आज की तारीख में उनकी खुद की दो लग्जरी कार और एक बाइक है।

Faisal-Khan (1)

हालांकि, आज भी वे अपने पिता के ऑटो से ही आना-जाना पसंद करते हैं। वहीं, पिता मुंबई के एक ह्युमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष हैं। लेकिन अपने बेटे के लिए आज भी वे ऑटो चलाना पसंद करते हैं।

Faisal-Khan2

एक इंटरव्यू को दौरान फैजल ने कहा, “मैं कितनी भी कार और बाइक खरीद लूं, लेकिन इन सब का मोल डैडी के ऑटो के आगे कुछ भी नहीं है। यकीन मानिए या नहीं, मैं आज भी उसी ऑटो से आना-जाना पसंद करता हूं। इस ऑटो से बहुत ज्यादा इमोशनल अटैचमेंट है। डैडी अब दूसरे लोगों के लिए ऑटो नहीं चलाते। लेकिन मेरे लिए ख़ुशी-ख़ुशी इसे ड्राइव करते हैं।” फैजल ने अपने बर्थडे को याद करते हुए कहा, “मुझे याद है कि बचपन में मैंने एक बार डैडी से साइकिल मांगी थी। हमारी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी नहीं थी,लेकिन तब भी डैडी ने मेरी इच्छा पूरी की।”

Faisal-Khan3

बता दें कि 2015 में फैजल मुंबई में खुद का फ़्लैट खरीद चुके हैं। जहां अब वे फैमिली के साथ रहते हैं। यह वन बीएचके फ़्लैट मुंबई के एक पॉश इलाके के अपार्टमेंट के 15वें फ्लोर पर है।

Faisal-Khan4

फैजल तब 14 साल के थे, जब उन्होंने पहला डांसिंग रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस लिल मास्टर 2’ (2012) जीता था। तब से अब तक उन्होंने पलटकर नहीं देखा।

Faisal-Khan5

उन्होंने फेमस हिस्टोरिकल शो ‘भारत का वीर पुत्र : महाराणा प्रताप'(2013-14) में लीड रोल किया है। इसके बाद वे डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 7’ (2014)के विनर बने। फैजल को आखिरी बार रियलिटी शो ‘डांस चैम्पियंस’ में देखा गया था।