nissan terrano

निसान टेरानो का फेसलिफ्ट अवतार 27 मार्च को लॉन्च होगा। इस फेसलिफ्ट अवतार में निसान नई टेरानो के डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसलिए इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। मौजूदा टेरानो एसयूवी की कीमत 9.99 लाख रूपए से शुरू होकर 13.95 लाख रूपए तक जाती है।

Nissan-Terrano

डीज़ल इंजन दो पावर ट्यूनिंग में आता है, एक्सई और एक्सएल प्लस वेरिएंट में यह इंजन 85 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। वीएक्स मैनुअल और वीएक्स ऑटोमैटिक में यही इंजन 110 पीएस की पावर और 248 एनएम का टॉर्क देता है। इस का एक्सीलेरेशन, टॉप स्पीड और माइलेज मौजूदा मॉडल जितना होगा।मौजूदा टेरानो के केवल एक्सएल वेरिएंट में पेट्रोल इंजन की सुविधा मिलती है, पेट्रोल इंजन की पावर 104 पीएस और टॉर्क 145 एनएम है। नई टेरानो में मौजूदा मॉडल वाले 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन आ सकते हैं।

facelift-nissan-terrano

नई टेरानो में बदलाव
केबिन में नया डैशबोर्ड आ सकता है, इस में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा होगा, जिस में नेविगेशन, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। इस में नई डिजायन के अलॉय व्हील भी दिए जा सकते हैं। नई टेरानो की हैडलाइट, टेललाइट, फ्रंट ग्रिल और अगले-पिछले बम्पर में बदलाव हो सकता है।