फेसबुक ने हाल ही में ऐलान किया है कि अब न्यूज फीड पर दोस्तों के पोस्ट को ज्यादा तरजीह दी जाएगी और पब्लिशर्स के पोस्ट को कम किया जाएगा. अब फेसबुक ने कहा है कि न्यूज फीड में एक सेक्शन बनाया जा रहा है जहां ब्रेकिंग न्यूज स्टोरीज मिलेंगी.
फेसबुक का यह नया ब्रेकिंग न्यूज सेक्शन फेसबुक के वीडियो प्लेटफॉर्म फेसबुक वॉच पर होगा. इसमें खास तौर पर ब्रेकिंग न्यूज को ही जगह दी जाएगी. पिछले साल फेसबुक ने वीडियो के लिए वॉच प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था जिसमें फेसबुक वीडियोज दिखते हैं.
2016 में फेसबुक ने वीडियो टैब भी बनाया जिसमे फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर किए गए वीडियोज दिखते थे. इसके बाद कंपनी ने इसका दायरा बढ़ाया और ज्यादा से ज्यादा वीडियो पर अपना ध्यान फोकस करना शुरू कर दिया ताकि इससे YouTube को टक्कर दी जा सके.
हाल ही में फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक अब बड़े नेशनल पब्लिशर्स के बजाए लोकल न्यूज पब्लिशर्स को तरजीह देगी. इसके पीछे जकरबर्ग की दलील फीडबैक है जिसमें उन्हें लोगों ने बताया है कि वो क्या पसंद कर रहे हैं.
फिलहाल फेसबुक के अधिकारी ने यह नहीं बताया है कि ब्रेकिंग न्यूज सेक्शन यूजर्स को कब से दिखेगा. अभी यह भी साफ नहीं है कि इस सेक्शन में पब्लिशर्स को ब्रेकिंग न्यूज पुश करने के लिए क्या करना होगा और इसे फेसबुक मॉनिटर करेगा या नहीं.