Eno-in-face

अभीतक आपने ENO को पेट की गैस को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया होगा। पर क्या आपको पता है की ENO के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की त्वचा को गोरा और शाइनिंग बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक मिश्रण बनाना पड़ेगा।

आईये जानते है मिश्रण बनाने की विधि

सबसे पहले एक पूरा नींबू और एक इनो का पैकेट लें
अब एक कटोरे में पहले आधा नींबू निचोड़ लें
आधा चम्मच इनो लें और उसे नींबू के रस के साथ मिला दें
अब इस मिश्रण को पुरे एक मिनट तक अपने चेहरे पे मले और फिर एक मिनट के लिये चेहरे पे लगा छोड़ दें
एक मिनट बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो लें

इस फेसपैक के इस्तेमाल से आप घर बैठे ही महंगे पार्लर जैसा निखार पा सकती है।