नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा लीक मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अर्थशास्त्र के पेपर लीक मामले में पुलिस ने एक टीचर, क्लर्क और स्कूल स्टाफ को गिरफ्तार किया है। टीचर का नाम राकेश, क्लर्क का नाम अमित और तीसरे आरोपी का नाम अशोक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। परीक्षा के दौरान टीचर अशोक सेंटर का सुप्रीन्टेंडेंट था। पुलिस ने हिमाचल के ऊना जिले से इन तीनों को गिरफ्तार किया है।
इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने पेपर लीक किया था और इन्होंने हाथों से लिखा पेपर लीक किया था। अर्थशास्त्र का पेपर दो दिन पहले लीक हो गया था। हालांकि, आरोपों की पुष्टि होनी बाकी है। वहीं, माना जा रहा है कि तीनों से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है, जो जांच को अंजाम तक पहुंचाएगी। यहां पर याद दिला दें कि पिछले महीने की 26 मार्च को 12वीं कक्षा की अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई थी, लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने के कारण सीबीएसई ने परीक्षा रद कर दी थी।
इससे पहले पिछले सप्ताह शनिवार को क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपियों की पहचान निजी स्कूल के शिक्षकों ऋषभ और रोहित के तौर पर की गई है, जबकि तौकीर नाम का तीसरा आरोपी बवाना में एक कोचिंग सेंटर में ट्यूटर है। पुलिस के मुताबिक पेपर के फोटो के साथ ही उसकी हाथ से लिखी हुई कॉपी भी सर्कुलेट हो रही थी। दिल्ली पुलिस ने ट्यूटर और दो शिक्षकों को शनिवार को हिरासत में लिया था, फिर बाद में गिरफ्तार कर लिया था।
वहीं, सीबीएसई ने पेपर लीक मामले में अर्थशास्त्र परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। 12वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।