एटा : यूपी के एटा जिले में एक सिरफिरे सुरक्षा गार्ड ने नशे में धुत होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सिक्योरिटी गार्ड की गोली लगने से घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
फायरिंग से गांव में दहशत फ़ैल गई। ग्रामीणों ने भाग रहे सुरक्षागार्ड को धर दबोचा और उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जसरथपुर थाना पुलिस ने आरोपी सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी का लाइसेंसी असलहा अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।