हमेशा चर्चा में रहने वाले शाहरुख़ खान एक चर्चा में हैं लेकिन वजह थोड़ी हटकर है। यूँ तो देखा जाए तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और शाहरुख़ खान एक-दो अवार्ड फंक्शन को छोड़कर साथ में नहीं देखे गए हैं। लेकिन स्मृति ईरानी की बेटी के साथ शाहरुख़ खान से ख़ास कनेक्शन है।
दरअसल, स्मृति ईरानी की ने 2001 में जुबिन ईरानी के साथ शादी की थी। जिसके बाद आज उनके दो बच्चे हैं बेटा ज़ोहर और बेटी जोइश हैं लेकिन हम उनकी बेटी जोइश की बात नहीं कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं उनकी उस बेटी की जो स्मृति ईरानी पति जुबिन और उनकी पहली पत्नी की बेटी हैं। जिसका नाम शेनेल है।
काम ही लोगों को पता होगा कि जुबिन ईरानी शाहरुख खान के बचपन के दोस्त हैं। उनकी बेटी शेनेल का शाहरुख़ खान के साथ इस खास रिश्ते का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्मृति ने शेलेन की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
इसके बाद शाहरुख़ खान ने शेलेन की इस तस्वीर को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि जुबिन की इस बेटी का नाम शाहरुख ने ही रखा था। इसके अलावा उन्होंने शेलेन की तारीफ करते हुए उन्हें ब्यूटीफुल और प्रीटी भी बताया। तो है ना शनेल और शाहरुख का ये ख़ास कनेक्शन।