बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पिछले महीने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) पर पहुंचे थे. सैफ के साथ जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) और यामी गौतम (Yami Gautam) भी नजर आई थीं. शो के दौरान अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) का प्रमोशन करते हुए सैफ ने कई मजेदार बातें बताई. अपनी पुश्तैनी जायदाद से होने वाली इनकम के बारे में भी दिलचस्प खुलासा किया.
कपिल शर्मा ने सैफ अली खान से ‘तांडव’ वेब सीरीज के बारे में भी बात की, जिसकी शूटिंग पटौदी पैलेस में की गई है. कपिल ने पूछा कि आपने एक्टर के तौर पर अधिक कमाई की या अपनी प्रॉपर्टी को किराए पर देकर? सैफ हंसते हुए बोले ‘दोनों.’ इसके बाद बताया कि पुश्तैनी घर से आने वाला पैसा शर्मिला टैगोर लेती हैं. सैफ ने कहा, ‘ मेरी मां ले लेती है वो, मैं सिर्फ नाम का नवाब हूं.’
वहीं शो के दौरान यामी गौतम ने ‘भूत पुलिस’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सुपर नेचुरल एक्सपीरिएंस के बारे में डरावनी बात बताई. उन्होंने कहा कि मसूरी में जहां वो ठहरी हुई थीं उसके बारे में कहा गया था कि भूतिया है. टाइम पास करने के लिए अपने कमरे में द कपिल शर्मा शो देखने के लिए टीवी चलाया तो काम ही नहीं कर रहा था. फिर आईपैड जो फुल चार्ज था उस पर देखने की कोशिश की तो वह भी नहीं चला. फिर मैंने सोने का फैसला किया और हाथ जोड़ कर कहा ‘अगर सच में कोई है तो प्लीज मुझे सोने दीजिए, मुझे सुबह बहुत जल्दी जागना है. फिर मैं सो गई, सुबह मैं उठी हूं और जब मेरी हेयरस्टाइलिस्ट मेरे बाल कर रही थी, मेरे बालों में कुछ था जब वह कर्लिंग आयरन यूज कर रही थी वो मेल्ट हो रहा था. वो वैक्स था कैंडल का. मुझे नहीं पता कि मेरे बालों में कैसे आया और करीब 15 दिन तक मेरे बालों में रहा.’