ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड में पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब इंग्लैंड में ही महिलाओं का विश्वकप 2017 का आयोजन हो गया है। महिला विश्वकप का पहला मैच भारतीय टीम और मेजबान इंग्लैंड के बीच हो रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि महिला विश्वकप का दूसरा मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच ब्रिस्टल में खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं —
इंग्लैंड महिला टीम: टेमी बेअमोंट, हीथ नाइट (कप्तान), सारा टेलर (विकेटकीपर), नेटली सावेवर, फ्रान विल्सन, डेनिएल वायट, कैथरीन ब्रंट, डेनिएल हाज़ेल, जेनी गुन, अन्ना श्रुब्सोल, एलेक्स हार्टले

भारत महिला टीम: पुनाम राउत, स्मृति मंधना , दिप्ती शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, मोना मेश्रम, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा , पूनम यादव

भारत की महिला टीम अभी तक एक बार भी विश्व कप जीतने में कामयाब नहीं हुई है। लेकिन भारतीय महिला टीम 2005 की उपविजेता रह चुकी है और भारतीय महिला टीम ने क्वालीफायर खेलकर टूर्नामेंट में जगह बनाई है। भारत ने अगर पाकिस्तान के खिलाफ आइसीसी महिला चैंपियनशिप के तीन मैच खेले होते तो वह सीधे क्वालीफाई कर लेता। लेकिन यह मैच नहीं खेलने से उसे छह अंक गंवाने पड़े थे। जिसके कारण भारत को वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए मैच खेलने पड़े थे।