इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बाच आज से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच डे नाईट होगा। यह मैच पिंक बॉल से खेला जायेगा। बता दें कि इंग्लैंड में पहली बार कोई डे-नाईट मैच खेला जायेगा। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्ट मैदान पर खेला जायेगा।
ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 6.30 बजे से शुरू होगा। सीरीज में इंग्लैंड की टीम फेवरेट मानी जा रही है। इंग्लैंड ने हाल ही में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 3-1 से हराया है। वहीँ वेस्टइंडीज की टीम पहले जैसी मजबूत नहीं है।
इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम में 4 नए खिलाड़ी खेलेंगे। इस मैच में मार्क स्टोनमेन डेब्यू करेंगे। इंग्लैंड के पहले 5 बल्लेबाजों में से 3 बल्लेबाज नए हैं। कप्तान जो रूट और वाईस कप्तान बेन स्टोक्स भी अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं। मोइन अली इंग्लिश टीम का सबसे खतरनाक हथियार बने हुए हैं। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं।
मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है। टॉम वेस्ले और डेविड मलान ने भी अभी हाल ही में करियर का आगाज किया है। वेस्टइंडीज इंग्लैंड की इस कमजोरी का फायदा उठा सकती है। बता दें कि इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले ही कर दी है।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज का हालिया प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। पिछले दो सालों में उसका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। उसे 15 टेस्ट में से सिर्फ 2 ही टेस्ट जीत सकी है और 10 मैच में उसे हार मिली है जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। वेस्टइंडीज मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में 8वें नंबर पर है। वेस्टइंडीज यही नहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर उसने 17 साल से एक टेस्ट मैच भी नहीं जीता है।
मौजूदा दौरे में खेले गए प्रैक्टिस मैचों में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। साल 2015 में वेस्टइंडीज ने अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर किया था। वेस्टइंडीज के लिए काइल होप टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। काइल को उनके भाई शे होप से पहले नंबर 3 पर उतारा जा सकता है।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बैरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, एलिस्टर कुक, मेसन क्रेन, डेविड मलान, टोबी रोलैंड-जोन्स, बेन स्टोक्स, मार्क स्टोनमेन, टॉम वेस्टले, क्रिस वोक
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, देवेंद्र बिशु, जेर्मैन ब्लैकवुड, रोस्तोन चेस, मिगेल कमिंस, शेन डोविच (डब्ल्यूएच), शैनन गेब्रियल, शिमरोन हैमीमीर, केली होप, शाय होप, अल्जररी जोसेफ, कयरान पॉवेल, रेमन रीफेर, केमार रोच