इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। पहले टेस्ट में जो रूट की कप्तानी में टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 211 रनों से हराया था। दक्षिण अफ्रीका का इरादा इस मैच को जीतकरसीरीज में बने रहने का होगा। दोनों देशों के बीच ये टेस्ट ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।
20 साल से इंग्लैंड में अजेय है दक्षिण अफ्रीका: दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड में लगभग 20 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में टीम के लिए इस टेस्ट मैच में अपने इस रिकॉर्ड को बचाने का आखिरी मौका होगा अगर टीम ये मैच हार जाती है तो ये सीरीज नहीं जीत पायेगी।
एलेन बॉर्डर के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे कुक: एलेस्टर कुक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11,129 रन हैं। कुक आज होने वाले मुकाबले में 45 रन बनाते ही क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आठवें नंबर पर आ जाएंगे। साथ ही वो एलेन बॉर्डर को पछाड़ देंगे। इसके अलावा कुक टेस्टकुक ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा था और ऐसे में कुक अपनी अच्छी फॉर्म को दूसरे टेस्ट में जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।
हाशिम आमला 8 हजार रन से सिर्फ 8 रन दूर: दूसरे टेस्ट में हाशिम आमला 8 रन बनाते ही अपने टेस्ट करियर के 8 हजार रन भी पूरे कर लेंगे। 8 हजार रन पूरे करने वाले दक्षिण अफ्रीका के वो तीसरे क्रिकेटर रहेंगे।
दक्षिण अफ्रीका ने ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर आखिरी बार कोई टेस्ट मैच साल 2003 में खेला था। उस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलेस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, गैरी बैलेस, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोईन अली, लियाम डॉसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, हीनो कुन, हाशिम आमला, फैफ डूप्लेसी, तेंबा बवूमा, थेउनिस डे ब्रून, क्विंटन डी कॉक, वेर्नन फिलेंडर, दुआने ओलीवर, मॉर्ने मॉर्केल, इमरान ताहिर।